इंडिया ओपन से बाहर साइना

नई दिल्ली | साइना नेहवाल का इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना का अभियान जापान की युई हाशिमोतो ने दूसरे ही राउंड में रोक दिया। हालांकि एचएस प्रणय दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत को सीधे गेमों में हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने में जरूर सफल रहे।
साइना को जापानी खिलाड़ी ने एक घंटे दो मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-21, 21-12, 22-20 से हराया। साइना पिछले साल भी टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं। हाशिमोतो का क्वार्टर फाइनल में भारत की ही दूसरी साइना नेहवाल कही जा रही पीवी सिंधु से मुकाबला होगा होगा, जिन्होंने आठवीं दिन के एक अन्य संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की सुन यू को 19-21, 21-19, 21-15 से हराया।
पुरुष वर्ग में गैर वरीय प्रणय ने दुनिया हिदायत को महज 40 मिनट में 26-24, 21-9 से मात दी। प्रणय के कैरियर की यह सबसे बड़ी जीत है।
युवा खिलाड़ी आरएमवी गुरुसाईदत्त भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे लेकिन ज्वाला गट्टा और वी दीजू की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। गुरुसाईदत्त ने हमवतन के श्रीकांत को मात्र 33 मिनट में 21-12, 21-16 से पीट दिया। गट्टा और दीजू की जोड़ी को दूसरे दौर में चौथी सीड थाईलैंड की सुदकेत प्रापकमोल और साराली थोंगथोंगकैम ने मात्र 27 मिनट में 21-17, 21-10 से हरा दिया। इस हार के साथ ज्वाला की इंडिया ओपन में चुनौती समाप्त हो गई। वह बुधवार को महिला डबल्स में भी हार गई थीं। पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में सौरभ वर्मा को छठी सीड जापान के केनिचि तागी के खिलाफ 19-21, 21-16, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।