इंडिया ओपन बैडमिंटन : सिंधु दूसरे दौर में

नई दिल्ली | भारत की युवा बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु योनेक्स सनराज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मिश्रित युगल में हालांकि, ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू को हार मिली है। सिंधु ने सिरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम मे खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में चीन की सुन यू को 19-21, 21-19 21-15 से हराया। यह मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला।
इन दोनों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। दो बार सिंधु विजेता रही हैं जबकि एक बार चीनी खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है। टूर्नामेंट की आठवीं वरीय खिलाड़ी सिंधु ने पहले दौर में चीन की जुई याओ को 17-21, 21-18 और 21-14 से हराया था। मिश्रित युगल में दीजू और गुट्टा को थाईलैंड के पी. सुदकेत और टी. साराली की जोड़ी ने 21-17, 21-10 से पराजित किया। यह मैच 27 मिनट चला।
Next Story