दिल्ली रेप: घूस देने वाले सिपाही की हुई पहचान
X
नई दिल्ली। बच्ची दुराचार मामले में चुप रहने की सलाह देने के साथ पिता को दो हजार रुपये देने वाले सिपाही की पहचान कर ली गयी है। पिता द्वारा सिपाही की शिनाख्त करने के बाद पुलिस वाले ने कहा कि उसने इंस्पेक्टर लेवल के अपने अधिकारी के कहने पर बच्ची के पिता को रुपये दिए थे। ऐसे में अब दूसरे आरोपी के तौर पर उक्त इंस्पेक्टर की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस की महिला जांच अधिकारी ने जब गांधीनगर पुलिस स्टाफ की फोटो लेकर एम्स गयी तो वहां पर पीड़िता के पिता ने सिपाही की पहचान की। पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप था कि दयानंद अस्पताल के बाहर यह पुलिस वाला जेब में दो हजार रुपये रखकर चुप रहने की कहकर निकल गया था। उसने कहा था कि यह खाने-पीने के लिए खर्चा है। इसे जेब में रख लो, पब्लिक के सामने ज्यादा हो-हल्ला मत करो।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो महिला आईओ ने पुलिस वाले की फोटो के आधार पर पहचान करके रिपोर्ट तैयार की है, जो कि विजिलेंस को सौंपी जाएगी। जिस पुलिस वाले ने दो हजार रुपये थमाए हैं, उससे पूछताछ भी की गई। उसने ऑफिसरों के सामने पेश होकर बताया है कि दो हजार रुपये थाना लेवल के ऑफिसर के कहने पर दिए थे। जांच में एक इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी का नाम भी शामिल किया गया है। फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर तहकीकात की जा रही है, जो भी जिम्मेदार निकलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।