इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में सायना

इंडिया ओपन बैडमिंटन  के दूसरे दौर में सायना
X

नई दिल्ली | सायना नेहवाल आसान जीत के साथ योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सायना ने सिरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम में खेले गए पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मानुपुती को 21-12, 21-15 से पराजित किया। सायना ने यह मैच 33 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे दौर में सायना का सामना जापान की युई हाशिमोतो से होगा। हाशिमोतो ने पहले दौर में सिंगापुर की अईंग जिंग को 21-17, 21-12 से हराया। सायना और हाशिमोतो के बीच यह पहली भिड़ंत होगी।

Next Story