Home > Archived > जेपीसी ने 2जी घोटाले पर लीपापोती की : भाजपा

जेपीसी ने 2जी घोटाले पर लीपापोती की : भाजपा

जेपीसी ने 2जी घोटाले पर लीपापोती की : भाजपा
X

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेआरोप लगाया कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट में घोटाले पर लीपापोती की गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने के लिए शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग भी की।
भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, "जेपीसी ने 2जी घोटाले पर लीपापोती की है। समिति ने रिपोर्ट केंद्रीय कानून मंत्री को क्यों दिखाई, जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि रिपोर्ट बॉस को नहीं दिखानी चाहिए।"
गौरतलब है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में घोटाले के लिए पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा को दोषी ठहराया है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को क्लीन चिट दी है। भाजपा का कहना है कि रिपोर्ट को सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रभावित किया।











Updated : 22 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top