Home > Archived > रीपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक

रीपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक

रीपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक
X

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने घोषित होने वाली सालाना मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य ब्याज दरों में करीब 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। आरबीआई मुद्रास्फीति में कमी और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए दरों में कटौती कर सकता है। यह बात कई अर्थशास्त्रियों ने कही। एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा, 'फिलहाल हालात आरबीआई के रीपो रेट में कटौती के अनुकूल हैं। हमें उम्मीद है कि मई में आरबीआई अपनी सालाना नीति में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है और इससे अगली समीक्षा में और 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है।' रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव 3 मई, 2013 को 2013-14 की मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे।
यस बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री शुभद्रा राव ने कहा कि रिजर्व बैंक मई में रीपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है, क्योंकि मुद्रास्फीति घट गई है और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। राव ने कहा, 'हमारा मानना है कि पिछले दिनों में जिस तरह मुद्रास्फीति कम हुई है, उसके मद्देनजर रिजर्व बैंक इस बार मुख्य ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। साथ ही वह नकदी बढ़ाने की भी व्यवस्था कर सकता है।' थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 5.96 फीसदी पर आ गई, जो नवंबर, 2011 के बाद का न्यूनतम स्तर है। फरवरी में मुद्रास्फीति 6.84 फीसदी थी। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की अर्थशास्त्री अनुभूति सहाय ने कहा, 'यदि आप पिछले दिनों के मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े देखें, तो ये ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के पक्ष में दिखते हैं। हम मई में रीपो रेट में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।'

Updated : 21 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top