Home > Archived > राजेश खन्ना, नाना पाटेकर और मेरीकॉम को मिला पद्म विभूषण

राजेश खन्ना, नाना पाटेकर और मेरीकॉम को मिला पद्म विभूषण

राजेश खन्ना, नाना पाटेकर और मेरीकॉम को मिला पद्म विभूषण
X

नई दिल्ली | प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना और नाना पाटेकर, मुक्केबाज मेरीकॉम तथा ब्रह्मोस मिसाइल के प्रणेता ए. शिवताणु पिल्ले को आज यहां पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रमुख हस्तियों को दो पद्म विभूषण 13 पद्म भूषण और 38 पद्मश्री से सम्मानित किया। राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइल के प्रणेता ए. शिवताणु पिल्ले को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गयी थी। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में मौजूद थे।

Updated : 20 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top