आरबीआई के बाहर फायरिंग, आरोपी हिरासत में

मुंबई। मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक की बिल्डिंग में एक आदमी अचानक घुसने की कोशिश कर रहा था । गेट पर तैनात पुलिस कर्मिओं ने जब उसे रोकने की कोशिश की तभी उसने खेलने वाली एयर गन से हवा में एक गोली फायर की । इस घटना के चलते पूरे परिसर में खलबली मच गयी । लोगो के मन में यह डर उत्तपन हुआ की कही यह आतंकी हमला तो नहीं है । हलकी वह पर तैनात पुलिस कर्मिओ ने उस व्यक्ति अपनी हिरासत में ले लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने वह एयर गन भी बरामद कर लिया है और आगे की तहकीकात के लिए उसे मुंबई के एम आर ए पुलिस थाने में ले जाया गया है । पुलिस थाने के वरिस्ट पुलिस निरीक्षक जुइकर ने बताया की हम उस व्यक्ति से तहकीकात करने में जुटे हुए है और यह पता लगा रहे है की वह कौन है कहा से आया और वह आर बी आई की बिल्डिंग में एयर गन किस लिए लेकर आया था ।