Home > Archived > जनमानस

जनमानस

देश मधुमक्खी का छत्ता नहीं

कांग्रेस के महासचिव राहुल का कहना है। यह देश जिसे वह मधुमक्खी का छत्ता (इंडिया) कह रहे हंै। वह मात्र देश नहीं, आदि सनातन देवभूमि है। जिसे उसके निवासी मातृभूमि भारत माता का सम्मान देते हंै। उस देव तुल्य वसुन्धरा को, जहां महापुरुषों ने अवतरित होकर समूचे विश्व को ज्ञान-विज्ञान से परिचय कराया, ऐसे विश्व गुरु भारत के बारे में ऐसी असम्मान पूर्ण टिप्पणी निश्चित ही मूर्खता का परिचायक ही कही जाएगी। और क्यों न कहे कांग्रेस पार्टी की इस तरह की मानसिकता पुरानी रही है। देश को लूटो खाओ, पियो मौज मनाओ, देश के छत्ते से शहद (धन)निचोड़ कर स्विस बैंक में जमा करो, ताकि देश डूबे तो देश को छोड़कर विदेश जा बसेंगे, और भुगतेंगे यहां के राष्ट्रवादी जनता जनार्दन दोस्त, कांग्रेसी घृणित मानसिकता का हमें कड़ा विरोध करना चाहिए। देश मधुमक्खी का छत्ता नहीं है जिसे बहेलिया निचोड़ लेगा।

कुंवर वी.एस. विद्रोही, ग्वालियर

Updated : 17 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top