राहुल के प्रधानमंत्री बनने तक नहीं मरुंगा : बेनी
X
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया है। बेनी ने कहा है कि वह जब तक नहीं मरेंगे तब तक कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं। बेनी ने राजधानी में आयोजित एक सभा में राहुल प्रेम दर्शाते हुए कहा कि उनके लिए तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री हैं। साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी के पीएम बनने के पहले मेरे मरने का सवाल हीं नहीं है। अब मेरी उम्र तो 20 साल और बढ़ गई है। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने चाटुकारिता की हद पार करते हुए कह डाला कि राहुल गांधी के पीएम बनने तक मैं नहीं मरूंगा। इससे पहले भी बेनी अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। इससे पहले, मुलायम के कथित रूप से `आतंकवादी संपर्क` होने का बयान देकर हाल ही में बेनी ने बवाल खड़ा कर दिया था। तब बेनी ने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा। एसपी चीफ मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के पुलिंदें बांधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसमें से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।