इंफोसिस के शुद्ध लाभ में 13 फीसदी की वृद्धि

बेंगलुरू | सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 में गत वर्ष के मुकाबले 13.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 8,316 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2011-12 की तुलना में समेकित आय में हालांकि 19.6 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 33,734 करोड़ रुपये के मुकाबले 40,352 करोड़ रुपये रहा।
इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्ड के मुताबिक, वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान शुद्ध आय में 0.5 फीसदी की केवल मामूली वृद्धि हुई और यह वर्ष 2011-12 के 1.72 अरब डॉलर के मुकाबले वर्ष 2012-13 में 1.73 अरब डॉलर ही दर्ज किया गया, जबकि इसी अवधि में कुल आय 5.8 फीसदी की वृद्धि के साथ सात अरब डॉलर से 7.4 अरब डॉलर हो गई।