जल्दी ही पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करे बीजेपी : जेडीयू
X
नई दिल्ली | एनडीए मे बीजेपी के बाद सबसे बड़े सहयोगी जेडीयू के तेवर कड़े होते जा रहे हैं | । जनता दल(यू) के नेता भाजपा से प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार को लेकर रुख साफ करने की मांग कर रहे हैं। इसी महीने की 13 तारीख को जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होने वाली है | दो दिन चलने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे | माना जा रहा है कि इस दौरान ही बीजेपी से पीएम पद के उम्मीदवार पर रुख साफ करने को कहा जाएगा | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी 13-14 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान देश की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति पर विचार मंथन किया जाएगा | अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में नीतीश ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मसला इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है | उन्होंने कहा कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो राय बनेगी उससे एनडीए के साथ साथ आप सभी को अवगत कराया जाएगा | जब से बीजेपी में मोदी के नाम की चर्चा तेज हुई है तभी से जेडीयू और बीजेपी के बीच थोड़ी दूरी भी आनी शुरू हो गई है | बिहार बीजेपी के कुछ नेता भी लगातार मोदी के गुणगान मे जुटे हुए है | कुछ दिन पहले ही बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल जेडीयू ने नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए ‘बेताब’ हैं, जबकि गुजरात विकास का उनका मॉडल गैर-समावेशी है. जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी पहले ही मान चुके हैं कि वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं | हालांकि बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला उसका संसदीय बोर्ड करेगा | उधर बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार रूप में समर्थन के बाद बचाव की मुद्रा में आई पार्टी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भगवा पार्टी में कोई विवाद नहीं है और फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा | बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी के भीतर किसी प्रकार का विवाद नहीं है| सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एकजुट हैं| प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के बारे में फैसला पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा | इस बारे में तैयार रणनीति के बारे में सूचना दे दी जाएगी |
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बहस में नहीं पड़ते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने माना कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं जिनके विचारों को बहुत ध्यान के साथ सुना जा रहा है|
उधर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने कहा है कि अकाली दल बीजेपी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के दावेदार का समर्थन करेगा |