Home > Archived > जनमानस

जनमानस

नारी देह और विज्ञापन

इकोनोमिक टाइम्स के रविवार अंक में प्रकाशित फोर्ड फिगो कार कंपनी का विज्ञापन देख कर आश्चर्य हुआ विज्ञापन में इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को कार की फ्रन्ट सीट पर बैठा दिखाया गया है एवं बैक सीट पर तीन लड़की हाथ पांव मुंह बांधकर लगेज की तरह डाल रखा है। उक्त विज्ञापन पर मीडिया में बहस चल पड़ी है। क्या फोर्ड कम्पनी यौन हिंसा को बढ़ावा देने की मंशा रखती है? इसी किस्म के अनेक विज्ञापन प्रकाशित होते रहे हैं। चाहे टफ शूज का हो अथवा लेविस जिन्स का विज्ञापन नारी देह दर्शन सर्वथा एक्सपोज किया जाता रहा है। समझ नहीं आता, प्रोडक्ट से नारी का भले ही दूरका वास्ता न हो, किन्तु नारी की काया की छाया के बिना तमाम विज्ञापन अधूरे रहते हैं। क्यों? शराब, सिगरेट अथवा रेजर ब्लेड शेबिंग क्रीम हो अथवा कार मोटर सायकल अथवा शूज में नारी मॉडल दिखाई देती हैं।

कुंवर वी.एस. विद्रोही, ग्वालियर

Updated : 11 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top