Home > Archived > राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने दी भारतीय नववर्ष पर देशवासियों को बधाई

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने दी भारतीय नववर्ष पर देशवासियों को बधाई

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व उपराष्ट्रति एम. हामिद अंसारी ने उगाडी, गुडी पड़वा, चैत्र शुक्ला प्रतिपदा और चेटी चंड के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। विदित हो कि यह पर्व देश के विभन्ऩ भागों में भारतीय नववर्ष की पारंपरिक शुरूआत का प्रतीक माना जाता है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि यह त्‍यौहार देश के वि‍भि‍न्‍न भागों में नए वर्ष के आने और वसंत ऋतु का संदेश देते हैं, जो उम्‍मीद और सृजनशीलता का एक ऐसा समय है जब प्रकृति‍ हमें अपनी उदारता प्रदान करती है। इन आनंददायक अवसरों पर हम दूसरों के साथ खुशि‍याली और आनंद बांटें। उन्होंने कहा कि यह त्‍यौहार हमारे देशवासि‍यों के बीच बंधुत्‍व और मैत्री के बंधनों को मजबूत करे और हमारे देश में शांति‍, सद्भाव और समृद्धि‍ को बढावा दें।'' वहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा, 'उगाड़ी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्ला प्रतिपदा और चेटी चंड के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। यह पर्व देश के विभिन्नप भागों में नए साल की पारंपरिक शुरूआत का प्रतीक हैं। यह् पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में हर्ष और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं तथा व्यावपक और एक विविध राष्ट्र के रूप में हमारी मूलभूत एकता को सुदृढ़ करते हैं।’ उन्होंने यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।


Updated : 10 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top