बांग्लादेश में राष्ट्रपति चुनाव अप्रैल में

ढाका। बांग्लादेश में 29 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। बांग्लादेशी निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव इसी माह कराए जाने की घोषणा की है। ख़बरों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने इसकी घोषणा मं की ।20 मार्च को राष्ट्रपति जिलुर रहमान का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो जाने के बाद से यह स्थान खाली हो गया था। उनके निधन के बाद से बांग्लादेशी संसद के स्पीकर अब्दुल हामिद कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं। हामिद ने 21 अप्रैल को संसद का दूसरा सत्र बुलाया है जिस दौरान सांसद लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे।इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 21 अप्रैल तक नामांकन भर सकेंगे और नामांकन से अपना नाम 24 अप्रैल तक वापस लिया जा सकेगा। बांग्लादेश में संसदीय लोकतंत्र की शुरुआत के बाद से सिर्फ 1991 में ही सांसदों ने राष्ट्रपति का चुनाव किया है जिस दौरान एक से अधिक उम्मीदवार खड़े हुए थे। लेकिन यह चलन बाद में बदल गया और तब से अब तक सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ही हर बार राष्ट्रपति चुने जाते रहे हैं।


Next Story