पाकिस्तान ने किया परमाणु सक्षम मिसाइल का परीक्षण

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने परमाणु मुखास्त्र वहन करने की क्षमता वाले इंटरमिडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल परमाणु और परम्परागत मुखास्त्रों को 900 किलोमीटर तक के दायरे में ले जाने की क्षमता रखती है। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने जारी एक वक्तव्य में कहा, "पाकिस्तान ने इंटरमिडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल हत्फ 4 शाहीन-1 विपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।" इस मिसाइल का प्रभाव केंद्र समुद्र था, जिसे पाकिस्तान के मिसाइल सिस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रक्षेपित किया गया है। इस दौरान स्ट्रेटेजिक प्लान्स डिविजन के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई, नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमिशन नेसकॉम के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे। किदवई ने कहा कि शाहीन-1 के इस उन्नत संस्करण ने पाकिस्तान के शक्ति संतुलन को समेकित और सुदृढ़ किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों के समर्पण और पेशेवराना रवैये की सराहना की।