Home > Archived > जर्मनी से व्यापार संबंधों को मजबूत करेंगे : प्रधानमंत्री

जर्मनी से व्यापार संबंधों को मजबूत करेंगे : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह बर्लिन के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान, यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ संतुलित व्यापार एवं निवेश समझौते को जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए जर्मनी से सहयोग मांगेंगे। जर्मनी की यात्रा पर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत और यूरोपीय संघ के साथ व्यापक व्यापार एवं निवेश समझौते पर पहुंचने के लिए मैं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से सहयोग मागूंगा।" प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं यह भी प्रस्तावित करूंगा कि यूरोप भारतीय निवेशकों एवं पेशेवरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे।" प्रधानमंत्री, मर्केल के निमंत्रण पर जर्मनी का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस यात्रा के दौरान जर्मनी के साथ आधारभूत संरचना, विनिर्माण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, पेशेवर प्रशिक्षण और स्वच्छ एवं नवीनीकृत ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में समझौते होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरी इच्छा जर्मनी के साथ व्यापार एवं निवेश के क्षेत्र में और अधिक समझौते करना है, जैसा कि हम घरेलू निवेश को मजबूती देने, विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने तथा अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को आठ फीसदी तक पहुंचाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाता है। खास तौर पर यूरो जोन में स्थिरता एवं विकास को लेकर इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसे में जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर तथा अनिश्चित है, मैं चांसलर मार्केल के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहूंगा।" भारत और जर्मनी आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार तथा अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया एवं एशिया प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक विकास के व्यापक क्षेत्र पर भी चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री, जर्मनी के राष्ट्रपति जोशिम गौक से भी मिलेंगे और जर्मनी में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एस. जयपाल रेड्डी भी जर्मनी के दौरे पर गए हुए हैं।


Updated : 10 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top