जनमानस
बेनी से परेशान कांग्रेसी
हाल में अपने बयानों को लेकर केन्द्र और कांगे्रस की फजीहत करा चुके केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के रंगढंग से परेशान तो कांगे्रस भी है। खासतौर पर उत्तरप्रदेश (पूर्वाचल) के कांगे्रसियों व पार्टी सांसदों को तो फूटी आंख नहीं सुहाते। उनकी नजर में कांगे्रस आलाकामान और उनके युवराज पुत्र उत्तरप्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए भले ही बेनीबाबू पर फिदा हैं लेकिन अपने मंत्रालय के अधीन आने वाली सरकारी कंपनियों के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के मद से महज वर्मा जी की वर्तमान संसदीय सीट और अगले चुनाव के लिए संभावित नए संसदीय क्षेत्र में कुछ काम करा देने से पूरे प्रदेश में खड़ी होने वाली नहीं है। ऐसे सांसद तो इन खर्चों की पड़ताल में भी जुट गए हैं।
रामकृपाल दुबे, पृथ्वीपुर
आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद करें
आतंकी कसाब-अफजल की फांसी पर प्रतिक्रिया हैदराबाद में आतंकी कार्रवाई तो पाक स्थित सभी आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद नहीं किया जा रहा है, जो कि सही मायने में समस्या का मूल है। पाक वह कुत्ते की दुम है, जो कभी भी सीधी नहीं हो सकती, रोज-रोज देश में आतंकी हमलों से अनेक लोगों की मौत पर भी क्या नेताओं का खून नहीं खौलता है? आखिर क्यों हम सदैव रक्षात्मक मुद्दे में खड़े रहने की चेष्टा करते रहेंगे?
सतीशचन्द्र चड्ढा, इन्दौर