Home > Archived > मुक्केबाज राम सिंह को भेजा गया सम्मन

मुक्केबाज राम सिंह को भेजा गया सम्मन

पंजाब | पंजाब पुलिस ने मुक्केबाज राम सिंह को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। इस दौरान राम सिंह पटियाला स्थित 'नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ स्पोर्ट्स' में प्रशिक्षण ले रहे थे। वह शुक्रवार रात पुलिस की जांच में शामिल हुए। मुक्केबाज विजेंदर सिंह और राम सिंह का नाम उस वक्त सामने आया जब एक अप्रवासी भारतीय अनूप सिंह काहलन को 26 किलोग्राम हेरोइन के साथ गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था। काहलन ने पुलिस को बताया कि दोनों ही मुक्केबाज उसके नियमित ग्राहक हैं। पुलिस ने काहलन के घर के बाहर विजेंदर की पत्नी अर्चना की कार भी जब्त की थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस वाहन का इस्तेमाल राम सिंह ने बुधवार को विजेंदर को हवाईअड्डा छोड़ने के लिए किया था। अब हमें यह पता लगाना है कि वाहन मादक पदार्थ के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर के घर कैसे पहुंचा गया। राम सिंह ने काहलान से परिचय की बात कबूली है लेकिन यह भी कहा है कि उसने कभी उससे मादक पदार्थ नहीं खरीदा। हम उससे पूछताछ करेंगे।"

Updated : 9 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top