Home > Archived > जनमानस

जनमानस

पापी निगाहों का दोष


निकट भविष्य में लोक सभा चुनाव होने की पूरी संभावना है जिसका श्रेय कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार को जाता है। मेरी सोच है कि भाजपा पूरी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करे तो कम से कम पूर्ण बहुमत वाली एक पार्टी भी सरकार अवश्य बन जाएगी।
यदि दूसरी राजनैतिक पार्टी या पर्टियों से गठबंधन करना भी पड़े तो करें लेकिन चुनाव का निष्कर्ष आने के बाद। जनता कांग्रेस से परेशान हो चुकी है और उसकी सरकार से छुटकारा पाना चाहती है भाजपा ने माननीय श्री अटलजी के प्रधानमंंत्रित्व काल में सबसे अच्छा सुशासन और प्रगति का उदाहरण पेश किया। आज फिर देश को भाजपा का सुशासन श्री नरेन्द्र मोदी और उनके जैसे समकक्ष नेताओँ के नेतृत्व में पुन: चाहिए। श्री मोदी जी के बारे में श्री मणिशंकर अय्यर, अल्वी जी और श्री शुक्ला ने कहा कि मोदी जी मुसलमानों के हत्यारे हैं, सांप हैं, बिच्छु हैं और वे कांग्रेस पार्टी के नेताओं का नाम व परिवार का नाम लेकर प्रेरणा लेते हैं। तो इस प्रेरणा लेने में गलत क्या है।
यदि कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देखकर कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश को कमजोर होता देखकर महंगाई बढ़ते देखकर देश को टूटने या कम होने की कगार पर देखकर कोई या सब भाजपा नेता या फिर देश की सारी जनता प्रेरणा लेती है कि देश को बचाना है और कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों को सत्ता से भगाना है। तो इसमें गलत क्या है। गुजरात में मुसलमानों ने तो श्री मोदी को विकास का नेता मानकर और उनका खैरख्वाह जानकर गुप्त मतदान कर अपना फैसला चुनाव में दिया और श्री मोदी को मुख्यमंत्री बनाया।
श्री मणीशंकर अय्यर, श्री शुक्ला और अल्वी व अन्य कांग्रेसियों को केवल श्री मोदी जी सांप बिच्छु नजर आ रहे हैं क्योंकि भ्रष्टाचारी लोगों को जनता रूपी शिव के गले में डले (अर्थात जनता से आशीर्वाद पाए आत्मीयता से जनता के गले लगे भाजपा के लोग नाग नजर आते हैं। ये कांग्रेसियों की पापी निगाहों का दोष है।
जी.पी. त्रिवेदी, ग्वालियर

Updated : 7 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top