Home > Archived > युवती को सरेआम पीटने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित

युवती को सरेआम पीटने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित

युवती को सरेआम पीटने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित
X

अमृतसर | पंजाब के तरनतारन जिले में छेड़छाड़ की शिकायत करने आई 22 साल की युवती को पुलिस वालों ने पीट कर भगा दिया। पुलिस वालों ने बीच सड़क पर ही युवती को लाठी और घूंसों से पीटा। जान बचाने के लिए युवती को मौके से भागना पड़ा। इसी से पता चलता है कि पंजाब पुलिस महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही होगी।
इस मामले में चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। इस पर मनचलों की तरफादरी करने के आरोप हैं।
वहीं पीड़ित युवती का कहना है कि वह एक शादी से लौट रही थी कि रास्ते में अमृतसर के पास तरनतारन में उसके साथ एक ट्रक ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। पहले युवती ने इसका विरोध किया तो ट्रक ड्राइवर दबंगई दिखाने लगा। इस पर युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे। युवती के परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के साथ जिरह शुरू की ही थी कि तभी कुछ पुलिस वाले वहां आ गए।
युवती के परिजनों ने पुलिस वालों को मामला बताया तो उन्होंने ट्रक ड्राइवर का साथ देते हुए पीड़ित युवती को ही पीटना शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस को मामला बताने की कोशिश की लेकिन सिपाही कुछ सुनने को ही तैयार नहीं थे। यही नहीं, पुलिस ने युवती के परिवार के लोगों को भी पीटा।



Updated : 5 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top