पाक को हरा दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज की अपने नाम

बेनोनी। कप्तान एबी डिविलियर्स की नाबाद 95 रनों की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में मात्र 205 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 44 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। कप्तान डीविलियर्स ने 111 गेदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन की विजयी पारी खेली। डीविलियर्स को अंतिम मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने 22, कोलिन इनग्राम ने 15, फरहान बेहरडियन ने 35 और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए। डीविलियर्स ने बेहरडियन के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन और मिलर के साथ पांचवे विकेट के लिए अविजित 38 रन जोड़े। इससे पहले पाकिस्तानी पारी में कामरान अकमल ने 48, यूनुस खान ने 29, कप्तान मिस्बा उल हक ने 24, शोएब मलिक ने 28 और जुनैद खान ने 25 रन बनाए। मैक्लारेन ने 32 रन पर तीन विकेट और मोर्न मोर्कल ने 33 रन पर दो विकेट लिए जबकि डेलस्टेन लोनवाबो सोत्सोबे राबिन पीटरसन और बेहरडियन को एक एक विकेट मिला।


Next Story