जनमानस
क्या यह अतिक्रमण नहीं है?
कालोनियों में मकानों के नक्शे पास करते समय सड़क की ओर 5 फीट चौड़ी जगह आकाश की ओर खुली (बिना छत की) छोड़ी जाती है परन्तु निर्माण करते समय इस स्थान पर भी छत का निर्माण कर लिया जाता है। यह अतिक्रमण तो ऐसा है जो चलते चलते भी अधिकारियों और पार्षदों को दिखाई पड़ जाना चाहिए।
प्लाट की जगह छतें बढ़ाकर कमरों आदि में शामिल कर लिया जाता है एवं गैलरी, बालकनी का निर्माण सड़क फुटपाथ के ऊपर कर लिया जाता है। इस और आंखें बंद कर लेना रहस्यमयपूर्ण है।
प्लाटों की इस छोड़ी गई जगह पर प्राइवेट चेम्बर आदि बनने चाहिए पर इस जमीन को तो कमरों बरामदों में शामिल कर लिया जाता है तथा चेम्बर आदि फुटपाथों पर बना लिए जाते हैं। जिससे फुटपाथ सड़कों से ऊंचे हो जाते हैं और पानी सड़क पर बहता है जिससे सड़कें टूट फूट जाती हैं।
आशा है कलेक्टर और निगमायुक्त महोदय इस और भी ध्यान देंगे और दोषी इंजीनियरों के खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे जिससे सौंदयरीकरण के प्रयासों को सफल बनाया जा सके।
लाला राम गांधीनगर, ग्वालियर