पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमला, 1 की मौत

पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमला, 1 की मौत
X

सोपोर | जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर आज आतंकी हमला हो गया। इस हमले में एक नागरिक के मारे जाने तथा तथा एक पुलिस वाले के घायल होने की खबर है। हमला उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में हुआ है। एक दिन पहले इस तरह की खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादी शहर में सुरक्षाबलों पर एक और हमला कर सकते हैं, जिसके बाद पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कई स्थानों पर तलाशी केंद्र भी बनाए। साथ ही उन्हें पूरी घाटी चौकस रहने को कहा गया था। बावजूद यह आतंकी हमला हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक बाजार में लगे ट्रैफिक जाम को हटाने में जुटे पुलिस गश्ती दल पर लोगों की भीड़ की आड़ में से आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें हमले में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिसकर्मियों पर यह हमला सोपोर के मुख्य बाजार इकबाल मार्किट में 12.50 बजे के करीब हुई। उस समय वहां संडे बाजार के कारण खूब भीड़ थी। ट्रैफिक जाम भी लगा हुआ था। नियमित गश्त पर आए पुलिस दल ने ट्रैफिक जाम को देख उसे हटाने का काम शुरू कर दिया। आतंकियों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मियों को निशाना बना फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में आतंकियों ने वहीं जमीन पर गिरे पुसिलकर्मी की राइफल भी उठाकर भाग निकले। इस बीच, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे साथ ही 15 लोग घायल हुए थे। इस महीने (मार्च) 2013 में कश्मीर में पुलिस अथवा अर्धसैनिकबलों पर यह चौथा आतंकी हमला है।

Next Story