आतंकवादी नहीं है संजय दत्त: दिग्विजय

आतंकवादी नहीं है संजय दत्त: दिग्विजय
X

नई दिल्ली | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह संजय दत्त के जोरदार बचाव में आए, जिन्हें 1993 मुंबई आतंकी धमाका मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत सजा सुनाई गई है। सिंह ने कहा कि उन्होंने युवावस्था में अपराध किया। कांग्रेस के दिगगज नेता ने कहा कि संजय दत्त अपराधी नहीं हैं, वह आतंकवादी नहीं है। संजय दत्त ने युवावस्था में उस वक्त के हालात में सोचा कि जिस तरह सुनील दत्त सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रहे हैं, उसको देखते हुए शायद उनपर हमला हो सकता है।उन्होंने कहा कि इसलिए एक बच्चे द्वारा कुछ करने की प्रतिक्रिया में अगर उन्होंने कोई गलती की तो मेरा मानना है कि उसकी सजा वह भुगत चुके हैं। सिंह की प्रतिक्रिया नेताओं और फिल्म कलाकारों की ओर से संजय दत्त को मिल रहे समर्थन के आलोक में आई जो मांग कर रहे हैं कि अदाकार को सजा से माफी दी जाए।
उच्चतम न्यायालय ने दत्त को अवैध तौर पर ए के 56 सहित उन प्रतिबंधित हथियारों को रखने के मामले में आमर्स एक्ट के तहत पांच साल जेल की सजा सुनाई जिन्हें दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गें 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों के लिए भारत लाए थे ।

Next Story