अटल जी के नाम पर बनेगा अटलपुरम, विकास कार्यों पर खर्च होंगे 29987.52 लाख

ग्वालियर | ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 48 प्रतिशत आय की वृद्धि दर्ज करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 315.72 लाख रुपए के लाभ का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में 11 नवीन योजनाएं भी प्रस्तावित की गई हैं, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अटलपुरम् आवासीय योजना भी शामिल है। इसके लिए शासन स्तर पर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रचलित है।
प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत ने शुक्रवार को संचालक मण्डल की बैठक में सर्व सम्मति से पारित बजट के संबन्ध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण आगामी वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों से आय 30303.24 लाख रुपए के विरुद्ध नवीन आवासीय एवं व्यवसायिक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास मूलक कार्यों पर 29987.52 लाख रुपए व्यय करेगा। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व प्राधिकरण 4.55 करोड़ रुपए से अधिक की आय दर्ज करेगा। पे्रसवार्ता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय राकेश जादौन, जितेन्द्र गुर्जर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।
निराश्रितों के लिए बनेंगे आश्रय स्थल
श्री राजपूत ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के तहत प्राधिकरण द्वारा शहर में अचलेश्वर मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के पास निराश्रितों के लिए आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा गैर योजना मद से सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय, श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार, अस्पतालों, वृद्धाश्रमों व चिल्ड्रन पार्कों का विकास, चौराहों का सौन्दर्यीकरण, नाट्य गृह, खेल परिसर एवं व्यायाम शाला, यातायात सुधार, वृक्षारोपण, मर्सीहोम के आवश्यक कार्य आदि कार्य भी प्राधिकरण ने अपने हाथ में लिए हैं।
कम्प्यूटराइजेशन की तैयारी
प्राधिकरण को पेपरलेस करने के लिए प्रत्येक शाखा का कम्प्यूटराइजेशन किया जा रहा है। इससे हितग्राही अपनी सम्पत्तियों की लेनदारी व देनदारी की जानकारी ऑन लाइन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कस्टमर केयर सेल की स्थापना भी की जा रही है।
प्राधिकरण की प्रस्तावित योजनाएं
* श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर आवासीय योजना, गोला का मंदिर ग्वालियर
* निराश्रितों के लिए अचलेश्वर मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के पास आश्रय स्थल एवं सुलभ कॉम्पलेक्स।
* कुशाभाऊ ठाकरे नार्थ साउथ लिंक रोड योजना:- इस योजना के अंतर्गत नए प्रस्तावित बस स्टेण्ड एवं नई अनाज मण्डी के लिए मुरार ग्रामीण क्षेत्र के अलावा भिण्ड, इटावा, कानपुर, मुरैना, आगरा से आने वाले यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
* राजमाता विजयाराजे सिंधिया न्यू मुरार रेजीडेन्सी योजना।
* न्यू सिटी सेन्टर, सचिन तेन्दुलकर मार्ग पर ईडब्ल्यूएस एलआईजी एमआईजी अपार्टमेंट एवं ड्यूप्लेक्स का निर्माण।
* शिवपुरी लिंक रोड चिरवाई स्थित 45 बीघा भूमि पर कॉलोनी प्रस्तावित।
*जडेरुआ मुरार में कम आय वर्ग वालों के लिए पूरन सिंह पलैया के नाम से आवासीय योजना।
* शताब्दीपुरम आवासीय योजना अंतर्गत अफार्डेबल हाउसिंग के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस एलआइजी निर्माण पीपीपी मॉडल पर क्रियान्वयन।
यह योजनाएं हैं प्रगति पर
* गंगाराम बांदिल आवासीय योजना चिरवाई का 90 प्रतिशत पंजीयन पूर्ण, विकास कार्य प्रगति पर।
* मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी न्यू सिटी सेन्टर में 90 प्रतिशत पंजीयन एवं विकास कार्य लगभग पूर्ण।
* नवीन लोहा मण्डी चिरवाई में विकास कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण।
* सिटी सेन्टर में भगवान सिंह माथुर इन्कलेव में 64 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर।
