Home > Archived > दिल्ली दुष्कर्म मामले की मीडिया कवरेज को मिली इजाजत

दिल्ली दुष्कर्म मामले की मीडिया कवरेज को मिली इजाजत

दिल्ली दुष्कर्म मामले की मीडिया कवरेज को मिली इजाजत
X

नई दिल्ली | देश को झकझोरने वाले दिल्ली गैंगरेप केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल के मीडिया कवरेज पर लगी रोक को हटा लिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि केस की सुनवाई के दौरान पत्रकार कोर्ट में मौजूद रहेंगे। हालांकि कवरेज की मंजूरी सिर्फ प्रिंट ‌मीडिया को मिली है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कवरेज की अनुमति नहीं मिली है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस केस की रिपो‌र्टिंग का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इस केस में ट्रायल के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान एक बार कोर्ट रूम में भारी भीड़ जुटने के कारण अफरा-तफरी मच गई थी और आरोपियों को पेश नहीं किया जा सका था।


Updated : 22 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top