Home > Archived > मेक्सिको ओपन: फेरर-नडाल के बीच खिताबी भिडंत

मेक्सिको ओपन: फेरर-नडाल के बीच खिताबी भिडंत

मेक्सिको | विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड फेरर खेले जाने वाले मेक्सिको ओपन के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हरा दिया।
तीसरी वरीयता प्राप्त अल्माग्रो ने एक घंटा 48 मिनट चले मैच में नडाल को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी। नडाल ने गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के लियोनार्दो मेयर को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। घुटने की चोट के कारण सात महीने बाद कोर्ट में वापसी करने वाले नडाल की यह तीसरी प्रतियोगिता है। वहीं फेरर ने इटली के फेबियो फोजनिनी को 6-3, 6-7 (5), 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों के बीच दो घंट 23 मिनट तक मुकाबला चला। फेरर ने क्वार्टर फाइनल में इटली के पाओलो लोरेंजी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

Updated : 2 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top