हेलीकॉप्टर घोटाला : पूर्व वायुसेना अध्यतक्ष समेत 12 लोगों पर केस दर्ज

नई दिल्ली | बहुचर्चित वीवीआइपी हेलिकॉप्टर सौदा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आज पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी समेत 12 लोगों पर केस दर्ज कर दिया है। इसके अलावा सीबीआइ ने चार कंपनियों पर भी केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने अलावा सीबीआइ ने दिल्ली-एनसीआर व चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर छापा भी डाला है। सीबीआइ ने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी समेत 12 लोगों पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। सभी पर आईपीसी की धारा 120 और 420 का केस लगा है। सीबीआइ ने त्यागी और उनके चचेरे भाई से पिछले हफ्ते 3,546 करोड़ रुपये से ज्यादा के हुए वीवीआइपी हेलिकॉप्टर सौदा घोटाले में कई घंटों तक लंबी पूछताछ की थी। त्यागी के चचेरे भाई संजीव (जूली), डोक्सा त्यागी से यूरोपीय मिडिलमैन कार्लो जेरोसा और ग्यूडो हक्से से संबंधों के बारे में पूछताछ के बाद पूर्व सेनाध्यक्ष से भी दो घंटे पूछताछ हुई थी। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मेहमानों समेत वीवीआइपी लोगों के इस्तेमाल के लिए फरवरी, 2010 में 12 अगस्त को वेस्टलैंड 101 हेलीकॉप्टर का समझौता सरकार और इटली की दिग्गज रक्षा कंपनी फिनमैकेनिका के बीच हुआ था। फिनमैकेनिका की ब्रिटेन स्थित सहयोगी हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी का नाम अगस्त को वेस्टलैंड है। इस कंपनी पर भारत में सौदा हथियाने के लिए दलाली देने का आरोप है।