परिणाम भुगतने को तैयार रहे इटली: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली । भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों को वापस भारत न भेजने के फैसले से नाराज सरकार ने इटली के राजदूत को तलब किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इटली का यह रवैया हमें मंजूर नहीं है। उधर भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा है कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इटली ने नौसैनिकों को वापस भेजने का केवल वादा ही नहीं बल्कि दिल्ली स्थित इटली दूतावास ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 4 सप्ताह का वक्त दिया था। 22 मार्च लौटने की अंतिम तारीख है। हम तब तक इंतजार करेंगे। बावजूद इसके तय तारीख पर दोनों इतालवी नौसैनिक के नहीं लौटने पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार इटली के राजदूत को वापस भेज सकती है। इसके अलावा सरकार को फिलहाल दूसरा कोई विकल्प बचा नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले भारत ने इटली सरकार से हत्या के आरोपी दो इतालवी नौसेनिकों की वापसी की मांग की ताकि उनके खिलाफ देश में ही हत्या का मामला चलाया जा सके।उल्लेखनीय है कि दो मरीन मैज्जीमिलियानो लेत्तोरे और सल्वातोरे गिरोने ने ऑइल टैंकर की सुरक्षा के दौरान पिछले साल फरवरी में केरल तट के निकट दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि इटली के नौसैनिकों का कहना है कि उन्होंने गलती से गोली चलाई थी।