Home > Archived > राम सिंह खुदकुशी मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी: शीला

राम सिंह खुदकुशी मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी: शीला

नई दिल्ली | दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी राम सिंह द्वारा तिहाड़ जेल में की गई खुदकुशी के मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी। शीला ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से भी मुलाकात की, लेकिन इस बात से इंकार किया कि उनके बीच राम सिंह के मुद्दे पर कोई बातचीत हुई। शिंदे से मुलाकात के बाद कहा, ''कानून के अनुसार, मजिस्ट्रेट जांच होगी। जब तक मजिस्ट्रेट जांच पूरी नहीं हो जाती, इस मामले में कुछ भी कहना गलत होगा।'' उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 11 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top