Home > Archived > जेटली समेत कई भाजपा नेताओं के निकाले गए कॉल डिटेल्स

जेटली समेत कई भाजपा नेताओं के निकाले गए कॉल डिटेल्स

जेटली समेत कई भाजपा नेताओं के निकाले गए कॉल डिटेल्स
X

नई दिल्ली | भाजपा नेता अरुण जेटली जासूसी कांड में एक और नया खुलासा हुआ है। जेटली कॉल डिटेल्स मामले की जांच कर रही एजेंसी को पता चला है कि जेटली के अलावा भी कई भाजपा नेताओं के कॉल डिटेल्स गलत तरीके से निकाले जा रहे थे। फिलहाल जांच एजेंसियों इस मामले की जांच में जुटी हैं।
जांच एजेंसियों ने डिटेल्स कॉल ग्राहकों की पहचान शुरु की। ग्राहकों में बड़े बिजनेसमैन और राजनेता शामिल है। कई बड़े लोगों से हो सकती है पूछताछ। जांच एसेंसी के मुताबिक अनुराग, नीतीश और अरविंद ने 60 लोगों के कॉल डीटेल्स निकाले थे। इन लोगों पर आरोप है कि अरुण जेटली समेत भाजपा के कई बड़े नेता नितिन गडकरी, विजय गोयल, सुधांशु मित्तल जैसे नेताओं के कॉल डिटेल्स निकलवाए। साथ ही इसमे कई कॉरपोरेट घराने और पूर्व आपीएल कमिश्नर ललित मोदी के कॉल डीटेल्स भी निकल वाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ कलाइंट्स और कॉर्पोरेट घराने की पहचान की गई है। इनसे पूछताछ की जा सकती है। जासूसी का काम करने वाला अनुराग सिंह जो इस मामले में मुख्य आरोपी है। कॉल डिटेल्स बेचने का काम करता था। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कुछ नेता भी क्लाइंट्स हैं। मामला बहुत गंभीर है इस वजह से पुलिस नाम का खुलासा करने से खुद को पुख्ता कर लेना चाहती है। फिलहाल पुलिस सभी क्लाइंट्स की पहचान में जुटी है।
पुलिस उनसे पूछताछ के बाद ही साफ कर पाएगी। सूत्रों का कहना है कि अरविंद डबास का इस्तेमाल सिर्फ अरुण जेटली के फोन कॉल डिटेल्स निकालने में इस्तेमाल किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और कुछ पुलिस वाले भी शरीक हो सकते हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है कि नॉन ऑफिशियल समय पर ये कॉल डिटेल निकाले जाते थे।


Updated : 1 March 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top