Home > Archived > राहुल को भगवान और सोनिया को झांसी की रानी

राहुल को भगवान और सोनिया को झांसी की रानी

राहुल को भगवान और सोनिया को झांसी की रानी
X

इलाहाबाद | कुंभ में धर्म ध्वजा ही नहीं राजनीतिक पोस्टर भी खूब फड़फड़ा रहे हैं। कुंभ में जुटे लोगों के सैलाब का ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी का महिमामंडन कर डाला। राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ज़रूर बन गए है लेकिन इलाहाबाद के महाकुंभ में उन्हें भगवान के तुल्य मान लिया है। कम से कम ये पोस्टर तो ऐसा ही कुछ कहते दिख रहे हैं। भगवान शिव के बगल में राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर लिखा है। उठा लो हलाहल और शंकर हो जाओ।
यही नहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ती तस्वीर फिट की गई है। घोड़े पर सवार होकर जो अपनी पीठ पर राहुल गांधी को लेकर आगे बढ़ रही हैं।
कुंभ मेले में चाटुकारिता की हदों को पार करता ये पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है जिसमें सोनिया को दस जनपथ दिल्ली वाली रानी लिखा गया है। ये आलम तब है जब सोनिया गांधी या राहुल गांधी का कुंभ में जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन इस बड़े आयोजन के बीच चाटुकारों ने उनका महिमामंडन करते हुए बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए हैं।


Updated : 6 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top