प्रधानमंत्री से मिले मोदी, सरदार सरोवर पर ज्ञापन दिया

नई दिल्ली | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा सरदार सरोवर बांध से सम्बंधित मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री से उनके आवास 7 रेस कोर्स पर मुलाकात के बाद मोदी ने कहा, "मुलाकात अच्छी रही। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उन्हें सरदार सरोवर बांध से सम्बंधित मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपे।" मोदी सुबह नई दिल्ली पहुंचे और करीब 10 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।
गुजरात के मुख्यमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक व्याख्यान भी देने वाले हैं। कुछ लोगों ने हालांकि इसका विरोध किया। छात्रों से नॉर्थ कैम्पस में एकत्र होने की अपील करते हुए जारी एक एसएमएस में कहा गया है, "हमारे अकादमिक परिसर में गुजरात दंगे के मास्टरमाइंड को वैधता प्रदान न करें।"