Home > Archived > दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं: शीला

दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं: शीला

दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं: शीला
X

नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपतनगर में मंगलवार को रेप की कोशिश पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली अब बिल्कुल सुरक्षित नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि लाजपत नगर की वारदात से उन्हें गहरा धक्का लगा है। महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम शीला दीक्षित ने कहा है कि लाजपत नगर की घटना से चिंता बढी है और ऎसा लगता है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गई है। दिल्ली में एक बार फिर दरिंदगी की वारदात सामने आई थी जिसमें एक लडकी के साथ पहले रेप की कोशिश की गई और फिर इसके बाद उसके मुंह में लोहे की रॉड घुसाने का प्रयास किया गया।
इसी मसले पर शीला दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि पिछले साल 16 दिसंबर को पैरा मेडिकल की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की जघन्य वारदात हुई थी। इस दौरान पीडि़ता के साथ घोर बर्बरता की गई थी। दरिंदगी के इस वाकये के बाद पूरे देश में जन आक्रोश फैल गया था। अभी इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल ही रही है, इस बीच फिर ऎसी ही बर्बर घटना सामने आई।






Updated : 6 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top