बारिश ने बिगाड़ा सियासी खेल, चुनावी दौरे टले

बारिश ने बिगाड़ा सियासी खेल, चुनावी दौरे टले
X

लखनऊ। खराब मौसम और बारिश ने दो वरिष्ठ नेताओं का सियासी खेल बिगाड़ दिया है। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रस्तावित दो दिवसीय अमेठी दौरा टल गया है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भी लखनऊ दौरा रद्द हो गया। आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल का यह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का पहला दौरा था। अपने सांसद का दौरा निरस्त होने से अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी है। राहुल के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी थी। राहुल को अमेठी में अलग-अलग जगहों पर रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करना था।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यदि आगे मौसम ठीक रहा तो आगामी सात फरवरी को राहुल अमेठी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जारी भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दिल्ली में बारिश होने की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हैं।
ऐसी ही कुछ मायूसी भाजपा के खेमें में भी है, जब बारिश के कारण अध्यक्ष राजनाथ सिंह का दौरा रद्द हुआ। राजनाथ सिंह का कहना है कि आज लखनऊ में उन्हें लोगों को मिलना तथा बात करनी थी। लेकिन मौसम के अचानक लिये करवट ने सभी रणनीति खराब कर दिये। अब अगले कुछ दिनों में फिर से इस कार्यक्रम को पूरा किया जायेगा।


Next Story