फुटबॉल जगत में बड़ा खुलासा: यूरोप में हुए थे 380 मैच फिक्स

दि हेग | पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबलों में मैच फिक्सिंग का खुलासा हुआ है। इसमें यूरोपियन चैंपियनशिप और विश्वकप फुटबॉल के क्वालिफाइंग मुकाबले तक शामिल हैं। यूरोपियन यूनियन पुलिस ऑर्गनाइजेशन यूरोपोल की जांच टीम को एक दो नहीं बल्कि 380 फुटबॉल मुकाबलों में मैच फिक्सिंग के सबूत मिले हैं। यूरोपोल के डायरेक्टर रॉब वेनराइट ने फुटबॉल मैच फिक्सिंग के इस बड़े नेटवर्क में 15 से भी ज्यादा देशों के फुटबॉल से जुड़े अधिकारी, खिलाड़ी और अपराधियों के शामिल होने की बात की है। उसका मानना है कि इसमें सिंगापूर के एक संगठित अपराध सिंडिकेट का हाथ है।वेनराइट के मुताबिक किसी संगठित अपराध की तरह इसे अंजाम दिया जा रहा है। इसमें सिंगापुर का अपराधी गिरोह शामिल है।
मैच फिक्सिंग के जरिए 80 लाख यूरो से ज्यादा की कमाई के सबूत मिले हैं। वहीं, इसमें शामिल लोगों को करीब 20 लाख यूरो का भुगतान किया गया है।
यूरोपोल के डायरेक्टर रॉब वेनराइट के मुताबिक, 'हमें बड़े आपराधिक नेटवर्क का पता चला है, जो बड़े पैमाने पर फुटबॉल मैचों की फिक्सिंग से जुड़े हैं। हमें 15 से ज्यादा देशों के कुल 425 मैच अधिकारी, क्लब अधिकारी, खिलाड़ी और अपराधी तत्वों पर संदेह है। यें 380 से ज्यादा पेशेवर फुटबॉल मैचों के फिक्सिंग की कोशिश में शामिल हो सकते हैं।'
वेनराइट ने कहा, 'किसी संगठित अपराध की तरह फिक्सिंग को अंजाम दिया गया है। इसके जरिए 80 लाख यूरो से भी ज्यादा कमाए गए हैं और मैच फिक्सिंग से जुड़े लोगों को करीब 20 लाख यूरो का भुगतान किया गया है।




Next Story