Home > Archived > राजस्थान रॉयल्स पर ईडी ने लगाया 100 करोड़ का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स पर ईडी ने लगाया 100 करोड़ का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स पर ईडी ने लगाया 100 करोड़ का जुर्माना
X

नई दिल्ली। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स पर ईडी ने सौ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ईडी ने फेमा के तहत शिल्पा शेट्टी और उनके करोड़पति पति राज कुंद्रा की कंपनी जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर 100 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है।
ईडी ने फेमा के अंतर्गत इस कंपनी में विदेशी पैसे के कई अवैध ट्रांजेक्शन देखे हैं। कई निवेश तो कंपनी बनाने से पहले ही किए गए हैं। साथ ही इस कंपनी में पैसों के कई अवैध लेनेदेन दिखाई दिए हैं। ईडी ने अप्रैल 2011 में जेआईपीएल, इसके निदेशकों और विदेशी साझीदारों को कई कारण बताओ नोटिस दिया था। ईडी ने फेमा के अंतर्गत इस कंपनी में विदेशी पैसे के कई अवैध ट्रांजेक्शन देखे हैं। कई निवेश तो कंपनी बनाने से पहले ही किए गए हैं। साथ ही इस कंपनी में पैसों के कई अवैध लेने-देन दिखाई दिए हैं।
100 करोड़ रुपये के जुर्माने में 50 करोड़ रुपये जेआईपीएल और इसके निदेशकों पर, 34 करोड़ रुपये का जुर्माना ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग, मॉरीशश और इसके निदेशकों पर और 14.5 करोड़ रुपये मेसर्स एनडी इंवेस्टमेंट, यूके और इसके निदेशकों पर किया गया है। इन सभी को जुर्माना भरने के लिए 45 दिन का समय दिया गया है।


Updated : 4 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top