प्रधानमंत्री पद के नाम बयानबाजी नहीं करें: राजनाथ

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री के पद को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह काफी नराज़ है। उन्होंने आज स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बयानबाजी से बचें। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानतें हैं कि पार्टी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों नामों का निर्णय संसदीय बोर्ड करता है। पार्टी नेताओं द्वारा प्रधनमंत्री के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये जाने से नराज सिंह ने कहा कि बार-बार वे अपील कर रहे कि नेता इस प्रकार की बात न करें। उन्होंने कहा कि नेता जब भी इस मुद्दे पर बोले तो यह कहें कि प्रधानमंत्री के नाम का निर्णय संसदीय बोर्ड करता है।
बाताते चलें कि गुजरात में पार्टी को जीत दीलाने के बाद भाजपा में नरेन्द्र मोदी के नाम को 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में घोषित करने की मांग पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सहित कार्यकर्ता भी ले रहें हैं। मोदी के नाम पर राजग के सहयोगी दल खासकर जनता दल यू काफी नराज है। भाजपा जनता दल यू के बीच बात इतनी बिगड चुकि है कि दोनों तरफ से अब गठंधन तोडने तक की बात होने लगी है। यही कारण है भाजपा अध्यक्ष को इस प्रकार की बयानबाजी से बचने की कडा अपील करना पड़ा।