चीन परमाणु रिएक्टर निर्यात करने की तैयारी में

बीजिंग | चीन ‘सीएपी – 1400’ नामक एक परमाणु रिएक्टर विकसित कर रहा है, जो इस वर्ष निर्यात के लिए तैयार हो जाएगा।
चीन के परमाणु विद्युत प्रौद्योगिकी निगम के वरिष्ठ अधिकारी गू जुन ने बताया, "विश्व बाजार में व्यवसाय की सम्भावनाएं तलाशने का काम 2013 में शुरू होगा। इस प्रौद्योगिकी का मूल्यांकन फिलहाल राष्ट्रीय ऊर्जा कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। कार्यालय द्वारा परमिट मिलने के बाद रिएक्टर वर्ष 2013 के अंत तक तैयार हो सकता।"
तीसरी पीढ़ी के इस रिएक्टर का विकास एसएनपीटीसी तथा अमेरिकी कम्पनी वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक के बीच वर्ष 2008 में हुए समझौते के परिणामस्वरूप हुआ है। पुराने मॉडल के रिएक्टरों की तुलना में इसकी क्षमता अधिक है।
Next Story