आम बजट के मुख्य बिंदु

आम बजट के मुख्य बिंदु
X

नई दिल्ली | अगले वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद के 6.1 से 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने के अनुमानों के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज यूपीए सरकार के आखिरी बजट को लोकसभा में पेश किया। वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा लोकसभा में गुरुवार को 2013-14 के लिए प्रस्तुत आम बजट की 20 खास बातें इस प्रकार हैं:
- कारोबारी साल 2013-14 में खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 25 करोड़ टन
- फसल विविधीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन
- पोषण समृद्ध फसल के संवर्धन के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित
- किसान-उत्पादक संगठनों के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित
- 307 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ राष्ट्रीय मवेशी मिशन शुरू किया जाएगा
- उम्मीद है कि संसद खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कर देगा, इसे लागू करने के लिए शुरुआती खर्च के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये आवंटित
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65,867 करोड़ रुपये मिलेंगे
- मध्याह्न् भोजन योजना के लिए 13,250 करोड़ रुपये आवंटित
- एकीकृत बाल विकास योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के लिए 15,260 करोड़ रुपये
- ग्रामीण विकास मंत्रालय को आवंटन 46 फीसदी अधिक 80,294 करोड़ रुपये, ग्रामीण रोजगार योजना के लिए 33 हजार करोड़ रुपये
- 2013-14 के लिए बजटीय खर्च 16 लाख 65 हजार 297 करोड़ रुपये, योजनागत खर्च पांच लाख 55 हजार 224 करोड़ रुपये
- अनुसूचित जाति योजना के लिए 41 हजार करोड़ रुपये
- महिलाओं के विकास के लिए 97 हजार करोड़ रुपये
- विकलांगता विभाग के लिए 110 करोड़ रुपये
- स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए 37 हजार 330 करोड़ रुपये
- संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-1 के कार्यकाल के दौरान औसत विकास दर आठ फीसदी, उच्च विकास दर कोई नई बात नहीं
- तेल एवं सोने के अधिक आयात के कारण चालू खाता घाटा चिंताजनक
- चालू खाता घाटा के वित्तीयन के लिए 75 अरब डॉलर की जरूरत होगी
- आर्थिक प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रोत्साहित करने की जरूरत
- थोक मूल्य पर आधारित महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) घटकर सात फीसदी, खाद्य महंगाई दर अब भी चिंताजनक

Next Story