आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप, पांच तिब्बतियों को चीन ने दबोचा

बीजिंग | आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में चीन प्रशासन ने पांच तिब्बती भिक्षुओं को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 21 साल का एक युवक भी शामिल है। घटना चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत गानसू की है।
पुलिस ने पांच तिब्बतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इन पांचों ने 2012 के अक्टूबर और नवंबर में तीन लोगों को आत्मदाह करने के लिए उकसाया था। गौरतलब है कि 2009 से ही तिब्बत में चीन के शासन के खिलाफ आत्मदाह का सिलसिला जारी है।
चीन ने इस पर रोक लगाने के लिए पहले भी कई तिब्बतियों को गिरफ्तार किया था लेकिन इसके बावजूद आत्मदाह का सिलसिला रुकने का नान नहीं ले रहा है।
Next Story