आर्थिक सर्वे: विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

आर्थिक सर्वे: विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
X

नई दिल्ली | वित्तमंत्री पी चिदम्बरम द्वारा संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे के मुताबिक वर्ष 2013-14 में देश की अर्थव्यवस्था के गति पकड़ने की उम्मीद है, और देश में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.1 - 6.7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन के नेतृत्व में अर्थशास्त्रियों की टीम द्वारा तैयार किए गए सर्वे में कहा गया है कि डीज़ल और एलपीजी की कीमतों को बढ़ाना ज़रूरी है, लेकिन साथ ही महंगाई दर को 6.2 से 6.6 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
वित्तमंत्री पी चिदम्बरम द्वारा प्रस्तुत किए गए सर्वे में आर्थिक सुधारों में तेजी लाने और सुधारों में बाधा बन रहे कारणों को खत्म करने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है। कहा जा रहा है कि यह दस्तावेज आर्थिक सुधारों के उपायों की वजह से तो महत्वपूर्ण है ही, सुधारवादी कड़े कदमों पर कड़ाई से पालन की जिम्मेदारी सरकार पर डालने से इनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। 

Next Story