कसाब, अफजल की फांसी की प्रतिक्रिया है हैदराबाद धमाके: शिंदे

कसाब, अफजल की फांसी की प्रतिक्रिया है हैदराबाद धमाके: शिंदे
X

कोलकाता l केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोट अजमल कसाब और अफजल गुरु को दी गई फांसी पर बदले की आतंकवादी कार्रवाई है।
शिंदे ने कहा कि आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर हमने पूरे देश के लिए अलर्ट जारी किया था। हमारा मानना था कि जब हमने दो आतंकवादियों को फांसी दी है तो उसकी कुछ न कुछ प्रतिक्रिया तो होगी ही। उन्होंने यह भरोसा जताया कि विस्फोट के बाद हुई फोरेंसिक जांच का परिणाम सामने आएगा और शीघ्र ही दोषियों को दबोच लिया जाएगा।
गुरुवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दो बम धमाकों में 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि 117 लोग जखमी हुए। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दोषी अजमल कसाब को 21 नवंबर को और 2001 के संसद हमले का दोषी अफ़जल गुरु को 9 फ़रवरी को फ़ांसी दी गयी थी।
राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) पर शिंदे ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में अपनी बात रखी है। राज्यों के कुछ मुख्यमंत्रियों ने पहले इसका विरोध किया था, लेकिन देश को जब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो उम्मीद है अब सब इस मुद्दे पर सहयोग करेंगे। वह ममता बनर्जी के सहयोग को लेकर भी आशावादी हैं। सोमवार को गृहमंत्री ममता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एनसीटीसी के गठन का प्रस्ताव रखा था, जिसे कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्यों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताकर विरोध जताया था। इसके बाद से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है।
शिंदे दो दिन के बंगाल दौर पर है जहां वो बनर्जी के साथ राज्य में कानून व्यवस्था की चर्चा करेंगे। राज्य कांग्रेस ने उन्हें बंगाल में बिघड़ती कानून व्यवस्था के उपर ज्ञापन-पत्र (मेमोरॅंडम) सौपा है।

Next Story