हैदराबाद धमाके: बिहार-नेपाल सीमा से पकड़े गए 2 संदिग्ध

हैदराबाद | हैदराबाद धमाके की साजिश की तह तक जाने में जुटी जांच एजेंसियों ने देश के दूसरे इलाकों में भी धर-पकड़ शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार के रक्सौल में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों शख्स नेपाल की सीमा में चोरी-छिपे दाखिल होने की कोशिश में थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन दोनों में एक शख्स सोमालिया का रहने वाला है और दूसरा हैदराबाद का। 30 साल के सोमालियाई नागरिक का नाम अब्दुल्ला उमर मकरन है, जबकि उसके साथी का नाम मोहम्मद आदम है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, कैमरा और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक लैपटॉप और कैमरे में सिकंदराबाद स्टेशन की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस के मुताबिक सोमालियाई नागरिक के पास कोई पासपोर्ट नहीं था। ये दोनों दिल्ली से ट्रेन के जरिए यहां तक आए थे और नेपाल भागने की फिराक में थे। इन दोनों से पूछताछ जारी है, हालांकि ये अभी तक साफ नहीं किया गया है कि इनका हैदराबाद धमाकों से कोई कनेक्शन है या नहीं, लेकिन इनके कैमरे में मिली तस्वीरों से इन पर शक गहरा गया है। एनआईए की टीम इन दो संदिग्ध लोगों की पूछताछ करने के लिये रक्सौल पहुंच रही है।