इलाहाबाद हादसे पर यूपी विधानसभा में हंगामा

इलाहाबाद हादसे पर यूपी विधानसभा में हंगामा
X

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आज इलाहाबाद हादसे को लेकर हंगामा शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बहुजन समाज पार्टी विधायक हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर हंगामा करने लगे। बसपा के विधायक सूबे की कानून-व्यवस्था और इलाहाबाद में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौत को लेकर हंगामा कर रहे थे। कागज के गोले हवा में उछाल रहे थे। हंगामे के बाद विधानसभा को कुछ समय तक के लिए स्थगित कर दिया।
बसपा के सदस्यों ने बजट सत्र के शुरू होने के बाद राज्यपाल के भाषण से पहले बैनर-पोस्टर के साथ हंगामा किया। इसी महीने 10 फरवरी को इलाहाबाद स्टेशन पर मची भगदड़ में 36 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी कुंभ हादसे के लिए राज्य सरकार पर तोहमत जड़ते हुए पहले ही दिन राज्यपाल बी एल जोशी के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की, बसपा व कांग्रेस ने भी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए सदन में उसे घेरने का इरादा जताया था। बसपा ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर दिया था।
दूसरी ओर, जबर्दस्त बहुमत वाली अखिलेश सरकार ने विपक्ष के तेवरों की परवाह न करते हुए आक्रामक रुख अख्तियार रखने की ठानी है। उसकी कोशिश अपनी प्राथमिकताओं के जरिए सूबे में विकास का एजेंडा तय करने की है। 22 मार्च तक चलने वाले इस साल के प्रथम सत्र में 19 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
अखिलेश सरकार का यह दूसरा बजट है, जिसमें वह उन समाजवादी योजनाओं को विस्तार देने की कोशिश करेगी जिसे उसने सत्ता में आने के बाद शुरू किया है। नेता सदन के तौर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोशिश सरकार के कामकाज को सदन में बेहतर तरीके से पेश कर जनता के बीच सरकार की छवि बेहतर बनाने की रहेगी।



Next Story