Home > Archived > जरूरत पड़ी तो फिर रामलीला मैदान में बैठूंगा: अन्ना

जरूरत पड़ी तो फिर रामलीला मैदान में बैठूंगा: अन्ना

जरूरत पड़ी तो फिर रामलीला मैदान में बैठूंगा: अन्ना
X

नई दिल्ली | समाजसेवी अन्ना हजारे ने संशोधित लोकपाल बिल को लेकर केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया है। अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि ‌अगर जरूरत पड़ी तो लोकपाल के मुद्दे पर वे एक बार फिर रामलीला मैदान में धरने पर बैठ जाएंगे। अन्ना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी तरफ से लोकपाल बिल का जो ड्राफ्ट दिया गया था, वह कैबिनेट में पहुंचा ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लोकपाल बिल को लेकर खुद अपना ड्राफ्ट बनाया और इस पर मुहर लगा दी। सरकार लोकपाल के मुद्दे पर देश की जनता को धोखा दे रही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता से झूठ बोल रही है। सरकार की मंशा खुलकर सामने आ गई है। अन्‍ना ने कहा, 'मैं अपना प्रयास जारी रखूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर रामलीला मैदान में धरने पर बैठूंगा, लेकिन इससे पहले एक-दो साल तक जनता के बीच जाकर मजबूत लोकपाल लाने के लिए अभियान चलाता रहूंगा।'

Updated : 1 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top