चुनावी सभाओं में जुटती कम भीड़ थी खराब संकेत : उमर

X
नई दिल्ली । देश के चार राज्यों, में विधानसभा चुनाव के तहत अब तक सामने आए रुझानों में कांग्रेस की खराब हालत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुटकी लते हुए नाम लिए बिना ट्वीट किया कि चुनावी सभाओं में जुटती कम भीड़ खराब संकेत थी।
उमर ने आम आदमी पार्टी की कामयाबी पर भी कहा कि कभी भी नए लोगों को कमतर नहीं आंकना चाहिए। विदित हो कि भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान में सरकार बनाती दिख रही है।
Next Story
