राहुल को छत्तीसगढ में कांग्रेस की जीत की आस
नई दिल्ली। छत्तीसगढ में मतदान के बाद तमाम सर्वे भले ही आंकडों में बीजेपी को बढत दिखा रहे हों लेकिन राहुल गांधी के आंकडों के मुताबिक उन्हें छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। यही वजह है कि राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों से पहले छत्तीसगढ कांग्रेस के तमाम नेता और मंत्रियों के साथ मिलकर बैठक की। और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी सहित कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की।
बैठक में अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, मोतीलाल वोरा, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, और महेंद्र कर्मा के दोनों बेटों सहित पार्टी के सारे महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस के तमाम उम्मीदवारों से चुनावों से जुडी सारी तैयारियों और कमियों की जानकारी भी ली।
राहुल ने पार्टी के सभी लोगों को उनकी एकता के लिए बधाई दी और कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनावों को लेकर जो एकता दिखाई है वो काबिले तारीफ है और इसके लिए सभी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। बैठक के बाद यह कयास और भी पुख्ता हो गए हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि छत्तीसगढ में कांग्रेस वापसी कर रही है। यही वजह है कि राहुल अपनी सरकार बनाने की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं।