रतनगढ़ हादसे के गुमशुदा लोगों की तलाश जारी
दतिया | माता रतनगढ़ मंदिर पर 13 अक्टूबर को हुए हादसे के दौरान गुम हुए व्यक्तियों के परिजनों ने थाना अतरेंटा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अतरेंटा सुभाष शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है उन गुम इंसानों की पतारसी जारी है। उन्होंने बताया कि जिनके नाम गुमशुदगी दर्ज हैं वे इस प्रकार हैं। सपना 25 साल तथा काजल 9 साल पुत्री विन्दराज आदिवासी वार्ड 10 इन्दरगढ़, मनोज पुत्र जमुना नायक 35 वर्ष तथा कमला पत्नी मनोज नायक उम्र 30 वर्ष निवासी नाका खिरिया थाना कोतवाली टीकमगढ़, अरविन्द पुत्र स्व. अनिल कुमार लोधी उम्र 23 साल निवासी बागपुरा थाना दुरसड़ा जिला दतिया, जयेन्द्र सिंह पुत्र नाथूराम यादव उम्र 55 साल नि. कमलापुरी थाना गोंदन, केशव सिंह यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र 55 साल निवासी ग्राम काठीहार पो. व थाना वैदपुरा जिला इटावा उत्तर प्रदेश हैं।